होली का त्यौहार आने ही वाला है ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स पर होली का खुमार चढ़ा हुआ है। वैसे तो बॉलीवुड की होली अपने आप में ही स्पेशल होती है। लेकिन इस बार कुछ अलग ही माहौल देखने को नजर आएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बी टाउन में कई बॉलीवुड स्टार किड्स कि यह होली पहली होने वाली है। ऐसे में ये होली न सिर्फ नए मेहमानों के लिए खास है बल्कि नहीं-नहीं पेरेंट्स बने स्टार्स के लिए भी यह होली बेहद खास है।
The festival of Holi is about to come, in such a situation, the celebration of Holi is on the Bollywood celebs. By the way, Holi of Bollywood is special in itself. But this time a different atmosphere will be seen. This is because many Bollywood star kids in B Town that this Holi is going to be the first. In such a situation, this Holi is not only special for new guests, but no-no, this Holi is also very special for the stars who become parents.
#bollywoodstarkids #bollywoodstarkidsholi #starkidsholicelebration